US Deported Indians: अमेरिका (America) ने 104 भारतीयों (104 Indian) को वापस भारत (India) भेज दिया है. ये वो लोग हैं जो अवैध तरीके से अमेरिका (America) में रह रहे थे. हैरानी की बात तो ये है कि, इन लोगों के हाथों और पैरों में बेड़ियां बांधी गई थी. जिसका भारत (India) में विरोध हो रहा है. हालांकि, विदेश मंत्री का कहना है कि. अमेरिका ने कानून के तहत ये कार्रवाई की है
#usillegalimmigrants #usa #illigalmigrant #donaldtrump #americaarmy #TheOneindiaShow #MeenakshiKandwal